◆दीपक कुमार शर्मा : फरुखनगर/अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ : गुरुग्राम के प्रतिष्ठित प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र फ्यूचर वेलनेस स्टुडियो एवं आल इंडिया डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में नारायणी वाटिका फरुखनगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर का विधिवत उद्धघाटन जिला परिषद के उप प्रमुख संजीव कुमार एवं नगरपालिका फरुखनगर की वाइस चेयरमैन श्रीमती जयंती कुमार द्वारा किया गया।फ्यूचर वैलनेस स्टूडियो के निदेशक एवं नागालैंड ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ एस एन पांडे ने असाध्य रोगों की प्राकृतिक व अन्य विषयों पर प्रकाश डाला।महिला रोगियों का परीक्षण डॉ हेमलता शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से किसान क्लब के चेयरमैन मान सिंह एवं आल इंडिया डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर तंवर ,वीरबल सैनी, भीमसिंह सारवान,रामपत सैनी ,विजय गोयल,वेद शर्मा, राम शर्मा, पोख राम,सदाराम सैनी, शिव दयाल ,मांगेराम प्रजापत,उपस्थित रहे। इस अवसर पर सैकड़ों स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे फ्यूचर वैलनेस स्टूडियो (प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र ) गुरुग्राम इस तरह के जागरूक शिविर समय समय पर लगा रहा है ,जिससे आम जनमानस का प्राकृतिक चिकित्सा में भरोसा कायम हो व वे जागरूक हों।