New Delhi/Atulyaloktantra News: लंदन में सिखों के समर्थन में निकाली गई रैली को देश को विभाजित करने की साजिश करार देते हुए कांग्रेस ने सोमवार को मोदी के नेतृत्व में सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह सुरजेवाला ने खालिस्तान समर्थक रैली के बारे में एक न्यूज रिपोर्ट साझा करते हुए ट्वीट कर कहा,‘‘पंजाब में उग्रवाद को दोबारा हवा देने के लिए भयवाह साजिश रची गई। इस पर भाजपा-अकाली दल मौन क्यों हैं? 56 इंच के सीने वाली मोदी सरकार इस षड्यंत्र पर भौचक क्यूं है ,फिर चुप्पी क्यों।’’
मानवाधिकारों की वकालत करने वाले समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने रविवार को लंदन में ट्राफ्लगर स्क्वायर में पंजाब के लिए जनमत संग्रह कराया, जिसे इन्होंने ‘लंदन का घोषणापत्र’ करार दिया। हजारों की संख्या में सिख अपने समर्थकों के साथ पंजाब में ‘जनमत संग्रह 2020’ अभियान की मांग के लिए इकट्ठा हुए।