New Delhi/Atulyaloktantra News: पेट्रोल में एथनॉल मिलाने से भारत को अगले चार सालों में 12,000 करोड़ रुपए बचत की उम्मीद है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को कही।
मोदी ने विश्व जैव ईंधन दिवस के अवसर पर यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल एथनॉल को मिलाने से 4,000 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा की बचत हुई और रिकार्ड 141 करोड़ लीटर एथनॉल को मिलाया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से न केवल किसानों को फायदा हुआ बल्कि इससे बीते साल 4,000 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा की भी बचत हुई। अगले चार वर्षों में इसे 12 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बायोमास को जैव ईंधन में बदलने के लिए केन्द्र सरकार बड़े स्तर पर निवेश कर रही है। देशभर में 12 आधुनिक रिफाइनरी बनाने की योजना है। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।