आंध्र प्रदेश पुलिस ने रविवार को पुष्टि कर दी कि कुर्नूल बस हादसे की वजह बने बाइक सवार दोनों व्यक्ति नशे में थे। बाइक का पहले ही एक्सीडेंट हो चुका था। बाइक सवार हरिशंकर भी रोड डिवाइडर से टकराने के कारण मर चुका था।
पीछे बैठा स्वामी सड़क पर पड़ी बाइक और शंकर को हटा पाता, इससे पहले ही तेज रफ्तार बस आ गई। बाइक बस में फंस गई और करीब 200 मीटर तक घिसट गई। जिससे उसका फ्यूल टैंक फट गया और आग लग गई।
हादसे की यह पूरी कहानी हरिशंकर के साथ बाइक पर पीछे बैठे एरी स्वामी ने पुलिस को बताई। लगातार दो दुर्घटनाओं और बस में आग लगने के बाद स्वामी डरकर अपने गांव तुग्गली चला गया था।
बाद में पुलिस ने स्वामी से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो भी इन्हीं दोनों का है, जिसमें हरिशंकर नशे में नजर आया था।
24 अक्टूबर की सुबह NH-44 पर चिन्नातेकुरु गांव के पास बस में आग लगने से 20 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। 19 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई थी।
DIG कोया प्रवीण ने बताया कि हमें फोरेंसिक टीम से पुष्टि मिली है कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति हरिशंकर और एरी स्वामी नशे में थे। स्वामी ने शराब पीने की बात भी स्वीकार की है। उसने बताया कि हरिशंकर 24 अक्टूबर की देर रात करीब 2 बजे लक्ष्मीपुरम गांव से बाइक पर स्वामी को तुग्गली गांव छोड़ने के लिए निकला था। दोनों ने पहले एक ढाबे पर खाना खाया।
दोनों रात 2.24 बजे किआ कार शोरूम के पास एचपी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके थे। पेट्रोल पंप पर उनके रुकने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हरिशंकर लापरवाही से बाइक चलाते हुए दिखा था।
इलाके में तेज बारिश हो रही थी। इसलिए पेट्रोल पंप से निकलने के कुछ ही देर बाद बाइक फिसल गई। इसमें हरिशंकर दाहिनी ओर गिरकर डिवाइडर से टकरा गया। जब स्वामी ने शंकर को सड़क के बीच से खींचकर उसकी जांच की तो देखा उसकी मौत हो चुकी थी।
स्वामी ने बताया जब वह बाइक को सड़क से हटाने की सोच ही रहा था, तभी बेंगलुरु जा रही बस तेज रफ्तार से आई और उसे कुचलते हुए कुछ दूर तक घसीटती चली गई। इसके बाद बस में आग लग गई।

