AtulyaloktantraNews/Agency: पेशावर। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में 65 वर्षीय खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।
खबरों के मुताबिक, इमरान खान देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने नेता के शपथ-ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित करने पर विचार कर रही है। पीटीआई के एक नेता ने बताया कि इस संबंध में पार्टी की कोर कमेटी विचार कर रही है और इस बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।