अतुल्यलोकतंत्र News.com दिल्ली। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक का आज दूसरा और अंतिम दिन है। राष्ट्रपति भवन में चल रही बैठक के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में लगभग राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल, कैबिनेट मंत्री और अधिकारी शामिल हुए। पहले दिन की बैठक में प्रधानमंत्री ने एक बार फिर एक राष्ट्र- एक चुनाव के मुद्दे को उठाया और कहा कि इससे देश में आर्थिक बचत होगी।
बैठक के बाद आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर कार्य प्रगति में है। राजीव कुमार ने कहा, विस्तृत योजना तैयार की जा रही है और एमएसपी 1.5 गुना बढ़ाने के प्रधानमंत्री के वादे को पूरा करने के लिए राज्यों को कई विकल्प प्रदान किए जाएंगे। कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के मसलों की जांच-पड़ताल के लिए एक समिति का गठन करने का निर्देश दिया है।