Atulyaloktantra News Chandigarh : हरियाणा के C M मनोहर लाल ने केन्द्र सरकार से पलवल के रेलवे स्टेशन को हैरीटेज स्टेशन बनाने और घासेड़ा में स्टेच्यू आफ हारमनी स्थापित करने का अनुरोध किया। इसके अलावा, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को भी ‘सर्व भारत, गर्व भारत, पर्व भारत’ की भावना से ‘जन आंदोलन’ के रूप में मनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने यह सुझाव रविवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी की भारत में पहली गिरफ्तारी 10 अप्रैल, 1919 को वर्तमान हरियाणा में स्थित पलवल रेलवे स्टेशन पर हुई थी। फिर, स्वतंत्रता उपरांत 19 दिसम्बर, 1947 को गांधी जी ने स्वयं नूंह जिला के घासेड़ा गांव में आकर मेव समुदाय को भारत से विस्थापित न होने के लिए राजी किया था। इन दोनों घटनाओं की याद में पलवल के रेलवे स्टेशन को हैरीटेज स्टेशन बनाने तथा घासेड़ा में स्टेच्यू आफ हारमनी स्थापित करने का मेरा सुझाव है।